अखिलेश ने शिवपाल गुट के 9 नेताओं को दिखाया सपा से बाहर का रास्ता
BY Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:42 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Feb 2017 2:42 AM GMT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक और कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सहित आठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध करने के आरोप इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
इन नेताओं को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के गुट का माना जाता है. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से इनके निलंबन के बाद राजनीति गरमाने की संभावना जतायी जा रही है.
सपा ने हाथरस के पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राना को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में सिकंदराराऊ से चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित किया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के हाथरस जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं अवनीश सिसोदिया को अनुशासनहीनता व पार्टी निर्देशों की अवहेलना के आरोप में 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने और अनुशासनहीन आचरण के आरोप में बरेली के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव, झांसी के बॉलक प्रमुख बंगरा शशि यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बंगरा लेखराज सिंह यादव और पूर्व पदाधिकारी मऊ रानीपुर हाजी महमूद को भी समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
Next Story