मोदी और ट्रंप जुड़वा भाई : लालू
बुलंदशहर: राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा कि मोदी देश में हिटलर की तरह काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप जुड़वा भाई हैं। दोनों अपने-अपने देशों में जनता को बांट रहे हैं। दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के चलते बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया हो जाएगा। आगाह किया कि याद रखिए, मायावती पूर्व में भाजपा के समर्थन से सरकार बना चुकी हैं।
बुधवार को लालू यादव ने सिकंदराबाद से सपा प्रत्याशी अपने दामाद राहुल यादव के समर्थन में दो सभाएं कीं। सिकंदराबाद में कहा कि भाजपा ने वादे पूरे नहीं किए। नोटबंदी से हर गरीब का नुकसान हुआ है। मोदी ने एटीएम बंद करवा दिए और पेटीएम इस्तेमाल करने और फिर कैशलैश की बात करने लगे। गांव का आदमी कैश में ही व्यवहार करना जानता है। मोदी 50 दिन में नोटबंदी से हुई समस्या दूर न होने पर चौराहे पर सजा देने की बात कहते थे। अब वह चौराहा बता दें। राजनाथ सिंह सहित मंत्रिमंडल में किसी की वैल्यू नहीं है।
गुलावठी में उन्होंने कहा कि जब तक अमर सिंह हैं, तब तक हंिदूुस्तान की राजनीति अमर रहेगी। बाप-बेटे के बीच हुए विवाद में अमर सिंह साइकिल जब्त कराने की फिराक में रहे। हम किसी भी सूरत में फिरकापरस्त ताकतों व भाईचारे को मिटने नहीं देंगे। भाजपा का पंजाब, गोवा व बिहार से सफाया हो चुका है। अब यूपी की बारी है। लालू यादव ने भाजपा का मतलब भारत जलाओ पार्टी बताते हुए कहा कि 2017 का चुनाव उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि देश का चुनाव है। इसलिए प्रदेश की जनता सोच-समझकर वोट दे। चुनाव में भाजपा को राम मंदिर ध्यान आता है।