Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सपा से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
X
संतकबीरनगर: मेहदावल विधान सभा सीट सपा के सिरदर्द बनी हुई है । पार्टी ने जहाँ एक तरफ पप्पू निषाद को टिकट दिया है वही सपा नेता जयराम पांडेय ने भी ताल ठोक कर सपाइयों में बेचैनी बढ़ा दी है । नामांकन के अंतिम दिन के पहले दिन सपा की मेहदावल सीट चर्चा में आ गयी । सपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्याशियों का चयन टेढ़ी खीर बन गयी । सपा में मेहदावल सीट को लेकर काफी अर्से से घमासान जारी है । दो सपा नेताओं में टिकट को लेकर संघर्ष पिछले 2012 के विधान सभा चुनाव से ही है जब जयराम पांडेय का टिकट काट कर सपा ने पप्पू निषाद को टिकट दे दिया था । मेहदावल में सपा के टिकट का संग्राम विपछियो के लिए जीत की आशा दिलाये हुए है

मेहदावल विधान सभा से एक तरफ जहाँ सपा के निवर्तमान विधायक लक्ष्मीकान्त पप्पू निषाद ने परचा दाखिल किया तो वही सपा के वरिष्ठ नेता जयराम पांडेय ने भी सपा से ही परचा दाखिल कर सभी की हैरत में दाल दिया एक तरफ जहाँ सपा प्रत्याषी लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद और सपा ज़िला अध्यक्ष राम नारायण यादव ये सफाई देते फिर रहे हैं कि जिसको सिम्बल मिला है वही असली प्रत्याशी है और पप्पू निषाद को ही टिकट मिला है तो लेकिन वहीँ दूसरी तरफ सपा नेता जय राम पांडेय कहते हैं कि अभी हमारा टिकट नहीं कटा है और हमारे पैरोकार ने कहाँ है कि आप जाकर परचा दाखिल कीजिये हम आपको सिम्बल दिलवाएंगे इस लिए हमने आज समाजवादी पार्टी से परचा दाखिल किया और अभी कल तक का समय है परचा दाखिल करने का और अगर मुझे सिम्बल मिला तो मैं चुनाव लड़ूंगा और अगर नहीं मिला तो मैं परचा वापस कर लूँगा लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे सिम्बल कलतक मिल जायेगा-
Next Story
Share it