गौकशी की सूचना पर दबिश देने गये चौकी इंचार्ज को मारा छूरा
घायल चौकी प्रभारी ने नहीं हारी हिम्मत तालाब में कूद कर कसाई को धर दबोचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
BY Suryakant Pathak13 Aug 2017 1:50 AM GMT

X
Suryakant Pathak13 Aug 2017 1:50 AM GMT
मवई फैजाबाद मवई थाना से सम्बद्ध पुलिस चौकी बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ में शुक्रवार की रात को गौकशी की सूचना पर दबिश देने गये चौकी इंचार्ज बाबा बाजार रमापति सिंह पर कसाइयों ने छूरा मार कर घायल कर दिया ।शुक्रवार की रात करीब 12 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मीरमऊ स्थित ईदगाह के निकट तालाब के किनारे गौकशी होने जा रही है ।चौकी प्रभारी रमापति सिंह ने उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह तथा चौकी के सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो कसाई एक बछड़े का सिर काटकर तथा चारों पैर काट कर चमड़ा छील रहे हैं ।पुलिस को देखकर दोनों कसाई भागने लगे तो पुलिस वालों ने खदेड़ा तो एक कसाई तालाब में कूद गया पीछे से चौकी इंचार्ज भी तालाब में कूद पड़े जैसे ही कसाई को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चौकी इंचार्ज रमापति सिंह पर छूरे से हमला कर दिया लेकिन घायल चौकी इंचार्ज ने साहस का परिचय देते हुए कसाई को तालाब के अंदर धर दबोचा पकड़ कर घसीटते हुये तालाब के बाहर लाये और दूसरे कसाई को भी पुलिस वालों ने दौड़ा कर पकड़ा ।घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल सी ओ विक्रम सिंह तथा कोतवाल अमर सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे ।एस एस पी ने चौकी इंचार्ज को रात में ही जिला अस्पताल भेज दिया ।पकड़े गये कसाई वारिस अली कस्बा रुदौली तथा जाबिर अली ग्राम मवई के रहने वाले हैं ।
Next Story