Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गौकशी की सूचना पर दबिश देने गये चौकी इंचार्ज को मारा छूरा

घायल चौकी प्रभारी ने नहीं हारी हिम्मत तालाब में कूद कर कसाई को धर दबोचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

गौकशी की सूचना पर दबिश देने गये चौकी इंचार्ज को मारा छूरा
X
मवई फैजाबाद मवई थाना से सम्बद्ध पुलिस चौकी बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ में शुक्रवार की रात को गौकशी की सूचना पर दबिश देने गये चौकी इंचार्ज बाबा बाजार रमापति सिंह पर कसाइयों ने छूरा मार कर घायल कर दिया ।शुक्रवार की रात करीब 12 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मीरमऊ स्थित ईदगाह के निकट तालाब के किनारे गौकशी होने जा रही है ।चौकी प्रभारी रमापति सिंह ने उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह तथा चौकी के सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो कसाई एक बछड़े का सिर काटकर तथा चारों पैर काट कर चमड़ा छील रहे हैं ।पुलिस को देखकर दोनों कसाई भागने लगे तो पुलिस वालों ने खदेड़ा तो एक कसाई तालाब में कूद गया पीछे से चौकी इंचार्ज भी तालाब में कूद पड़े जैसे ही कसाई को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चौकी इंचार्ज रमापति सिंह पर छूरे से हमला कर दिया लेकिन घायल चौकी इंचार्ज ने साहस का परिचय देते हुए कसाई को तालाब के अंदर धर दबोचा पकड़ कर घसीटते हुये तालाब के बाहर लाये और दूसरे कसाई को भी पुलिस वालों ने दौड़ा कर पकड़ा ।घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल सी ओ विक्रम सिंह तथा कोतवाल अमर सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे ।एस एस पी ने चौकी इंचार्ज को रात में ही जिला अस्पताल भेज दिया ।पकड़े गये कसाई वारिस अली कस्बा रुदौली तथा जाबिर अली ग्राम मवई के रहने वाले हैं ।
Next Story
Share it