Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लोनी से जंतर मंतर पहुँचकर ख़िदमत ए आवाम युवा ने वहाँ भी की खिदमत मुहीम को कामयाब कराने में निभाई अहम भूमिका
लोनी से जंतर मंतर पहुँचकर ख़िदमत ए आवाम युवा ने वहाँ भी की खिदमत मुहीम को कामयाब कराने में निभाई अहम भूमिका
भीड़तंत्र के खिलाफ तमाम अमनपसंदो को साथ आने की जरूरत - इमरान प्रतापगढ़ी हर अमनपसंद की तरह मै भी इमरान के साथ -स्वामी अग्निवेश
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 11:35 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 11:35 AM GMT
लोनी,ग़ाज़ियाबाद - लोनी से शुरू हुए सामाजिक संगठन ख़िदमत ए आवाम युवा समिति ने काफी वक्त से चर्चा में चल रही भीड़तंत्र के विरुद्ध मुहीम में हिस्सा लिया साथ ही वहाँ देशभर की मशहूर शख्सियतों ने भी शामिल होकर लोगो से नफरत के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी नज्म के दर्द से मौजूदा वक्त के दर्द के बारे में सबको जानकारी दी साथ ही उन सबका भी जिक्र किया जो भीड़तंत्र के द्वारा अपनी जान गवा चुके
स्वामी अग्निवेश ने कहा मै वंदेमातरम नही कहता कोई मुझे इस मुल्क से बाहर निकालकर दिखाओ, मेरा जब मन कहेगा जितना कहेगा मै उतना और तब कहूँगा वहीं स्वामी अग्निवेश ने इमरान प्रतापगढ़ी की इस मुहीम और सोच की भी काफी सराहना की और कहा यकीनन ये एक अनूठी और अच्छे पैगाम वाली पहल है और सभी को इसको कामयाब बनाना चाहिए
ख़िदमत ए आवाम युवा समिति के अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया मौजूदा हालातो की बुराई को देखते हुए ऐसे पैगाम देना बेहद जरूरी है जोकि देश के लिए सकारात्मक हो उन्होंने बताया नफरत की राजनीति बहुत हो चुकी इससे देश बहुत पीछे जा रहा है इन सबको बंद किया जाना चाहिए।
ख़िदमत ए आवाम युवा समिति महासचिव नौशाद सैफी ने कहा हमारे काफी साथियो ने रक्तदान किया और हम और अभी खून दे सकते है बस ये देश को बांटने की नीति का अंत होना चाहिए।साथ ही उन्होंने बताया 200 के आसपास हमारे साथी आये जिनमे मध्य प्रदेश, रामपुर,दिल्ली,गाज़ियाबाद के साथी विशेष है और भी काफी साथी अलग अलग राज्यो से पहुँचे जोकि है दर्शाता है कैसे लोग नफरत के विरुद्ध और इसको खत्म करने के फिक्रमंद है।
ख़िदमत ए आवाम युवा समिति ने वहाँ दूर दूर से पहुँचे लोगो की भी ख़िदमत की।
Next Story