Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केशव करेंगे प्रदेश की राजनीति, चुनाव लड़कर पहुंचेंगे विधानसभा

केशव प्रसाद के यूपी में रहने के फैसले के बाद उनके दिल्ली जाने की अटकलों को भी विराम लग गया है

केशव करेंगे प्रदेश की राजनीति, चुनाव लड़कर पहुंचेंगे विधानसभा
X

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की ही राजनीति करेंगे और चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचेंगे। यह निष्कर्ष पार्टी में दो दिन तक चले मंथन के बाद निकला है।

केशव प्रसाद के यूपी में रहने के फैसले के बाद उनके दिल्ली जाने की अटकलों को भी विराम लग गया है। इसके साथ ही इस मसले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच बनी असमंजस की स्थिति भी खत्म हो गई। दरअसल, केशव के दिल्ली जाने की चर्चा ने उस समय तूल पकड़ा, जब बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया। उसके बाद यह अटकलें शुरू हो गईं कि केशव प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे तो फूलपुर संसदीय क्षेत्र से मायावती सभी विपक्षी दलों के उम्मीदवार के रूप में उस सीट से चुनाव लड़ेंगी। फिर ये चर्चा आम हुई कि मायावती के संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार होने की स्थिति में केशव फूलपुर सीट नहीं छोड़ेंगे। उन्हें केन्द्र सरकार में बुला लिया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दिल्ली जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मायावती को फूलपुर या गोरखपुर से चुनाव लड़ें, उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ेगा।अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश में ही रहेंगे और बाकायदा चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी किसी भी सूरत में केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश की राजनीति में ही रखना चाहती है। श्री मौर्य ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के सवा साल के कार्यकाल में पिछड़ों और अति पिछड़ों के बीच खासी पैठ बना कर उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर मोड़ने में भरपूर मशक्कत की। विधानसभा चुनाव के दौरान श्री मौर्य ने 250 चुनाव सभाएं कर पार्टी के पक्ष में जीत का माहौल बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।दूसरी तरफ, शीर्ष स्तर पर चली बैठकों में निकले निष्कर्ष ने इन अटकलों पर भी विराम लगा दिया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सपा नेता शिवपाल यादव को भाजपा में लिया जा सकता है। इस मसले पर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है।


Next Story
Share it