गायब छात्र को वैदपुरा पुलिस ने किया बरामद
माँ के डांटने से घर से हुआ था गायब परिजनों को थी अपहरण की आशंका
BY Suryakant Pathak29 July 2017 12:53 PM GMT

X
Suryakant Pathak29 July 2017 12:53 PM GMT
सैफई ( इटावा) थाना बैदपुरा के अंतर्गत नगला छत्ते गांव के गायब एक 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने बरामद कर सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी।
थानाध्यक्ष बैदपुरा सतेंद्र सिंह यादव को कल शाम सूचना मिली कि नगला छत्ते निवासी बलराम राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र कल शाम 6 बजे से गायब है शायद अपहरण हो गया है। इस सूचना पर तुरन्त सतेंद्र यादव ने उपनिरीक्षक होरीलाल, कांस्टेबल विपिन, नितिन, रिंकू चौधरी के साथ आसपास के खेतों में व अन्य जगह तलाशी ली। बाद में यह सोचकर पुलिस टीम इटावा बस अड्डा और स्टेशन पर भी गयी कि कही अपहर्ता उसे लेकर बस ट्रेन का इंतजार न कर रहे हो।
जब थानाध्यक्ष रात्रि 3 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वह छात्र मिल गया और पूछताछ में उसने बताया मुझसे टीवी टूट गयी थी मम्मी की डांट न पड़े इसलिए भाग आया था। थानाध्यक्ष ने छात्र को पिता के सुपुर्द कर दिया है एसएसपी ने थानाध्यक्ष को इस कार्य के लिए बधाई दी है इस कार्य मे ग्राम प्रधान आनन्द यादव का भी सराहनीय सहयोग रहा
Next Story