Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

कार्डधारकों को मुफ्त में वितरित किया गया, दाल, तेल, गेंहू, नमक, का वितरण

X

राज सिंह गुलिया की रिपोर्ट

सोनीपत : गुन्नौर गांधी नगर में राशन डीलर ने सरकारी राशन स्कीम के तहत फ्री में दाल, तेल, गेंहू, नमक, का वितरण किया

सोनीपत. हरे राशन कार्ड धारकों के सर्वे होने के बाद तैयार लिस्ट के अनुसार गुन्नौर गांधी नगर के पात्र लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। कार्डधारकों को पहले टोकन वितरित किए गए थे, उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर डिपो से राशन दिया गया। लॉकडाउन के चलते लोगों के काम धंधे बंद है। इसके चलते लोगों को राशन की किल्लत झेलनी पड़ रही है। शुरुआत में प्रशासन, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भोजन बांटकर मदद की।

बीपीएल कार्डधारक परिवारों के लिए तो राशन वितरण हो गया, लेकिन दिक्कत उन लोगों को हो रही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, कोई जरूरतमंद परिवार है तो उसका हरा राशन कार्ड बना है सरकार ने हरे व बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरण को लेकर सर्वे कराया गया था। उन्होंने बताया कि चिरस्मी गांव में गठित टीम के सर्वे करने के बाद तैयार लिस्ट के पात्र लोगों को दाल व वीट बांटा गया है।


Next Story
Share it