Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

बिहार में व्‍यवसायी, JDU नेता व किन्‍नर सहित नौ को भून डाला, गैंगवार में गिरीं तीन लाशें

बिहार में व्‍यवसायी, JDU नेता व किन्‍नर सहित नौ को भून डाला, गैंगवार में गिरीं तीन लाशें
X

पटना । बिहार में मंगलवार को दिन-दहाड़े हत्‍याओं का दौर चला। अलग-अलग इलाकों में कुल नौ लाशें गिरीं। बेखौफ अपराधियों ने दो व्‍यवसायियों, एक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता तथा एक किन्‍नर सहित नौ लाेगों को भून डाला। उधर, बेगूसराय में गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनाओं को लेकर जगह-जगह जनक्रोश भी उबाल पर रहा। बेतिया में लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया।

पटना: व्‍यवसायी की हत्‍या से फूटा जनाक्रोश

मिली जानकारी के अनुसार पटना के दीघा थाना क्षेत्र में बस स्‍टैंड पर गेट नंबर 97 के पास एक मिनरल वाटर प्‍लांट (आरओ प्‍लांट) संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले। घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं। हालांकि, पुलिस के अनुसार घटना के पीछे भूमि विवाद है।

दिन-दहाड़े व्‍यवसायी की हत्‍या के कारण स्‍थानीय लोगों को गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्‍होंने सड़क जाम कर आगजनी की। जाम में दोनों तरफ एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंस गए।

बेतिया: मछली व्यवसायी को दिन दहाड़े भूना, भीड़ का पुलिस पर हमला

उधर, पशिचम चंपारण के बेतिया में दिन-दहाड़े एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक व खिरिया घाट के बीच मछली व्यवसायी मुन्ना साह (26) को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार दो अपराधियों ने व्‍यवसायी की बाइक को आगे से रोककर घटना को अंजाम दिया। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। व्यवसायी रियल इस्टेट के कारोबार से भी जुड़ा था।

मृतक के भाई झुन्ना साह के बयान पर एफआइआर दर्ज की गई। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बेतिया मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। उन्‍होंने आरोपित के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की तथा सड़क पर भी प्रदर्शन किया। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व पुलिस जवानों के साथ हाथापाई भी की। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया। आक्रोशित भीड़ ने एक कार में आग लगा दी। भीड़ ने एक पुलिस गाड़ी को भी फूंक दिया। एसपी जयंतकांत भी घटना स्थल पर पहुंचे।

सहरसा: जेडीयू नेता की हत्‍या, विरोध में सड़क जाम

उधर, सहरसा के बिहड़ा-नवहट्टा मोड़ पर अपराधियों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख तथा जेडीयू नेता व पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष विनोद भगत की गोली मारकर हत्‍या कर दी। वे अपराधियों ने विनोद भगत के साथ जा रहे उनके साला डॉ. नीलेश को भी गोली मार दी। घटना के विरोध में लोगों ने पटोरी बाजार में सड़क जाम कर दिया।

पूर्णिया: किन्नर को बीच सड़क पर गोली मारी, सीसीटीवी फुटेज वायरल

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के सनोली चौक पर मंगलवार को अपराधियों ने एक किन्नर गुरु मुस्कान किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तब हुई, जब किन्नरों की टीम अपने घर खुश्क़िबाग चौहान टोला से बधाई नाचने के लिए गुलाबबाग जा रही थी। सनोली चौक पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने मुस्‍कान किन्‍नर के सिर में गोली मार दी तथा बाइक से फरार हो गए। सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे। घटना वहां स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में क‍ैद हो गई, जिसका वीडियो फुटेज वायरल हो गया है।

बेगूसराय: गैंग वार में गोलीबारी, महिला समेत तीन की मौत

बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा बनकटुआ में मंगलवार की शाम भूमि विवाद को लेकर पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय व उदय राय के गुर्गों के बीच गोलीबारी हुई। घटना में एक महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि, दो युवक समेत एक अज्ञात व्यक्ति को भी गोली लगी है। मृतकों की पहचान गोपटोल निवासी नागेन्द्र राय, अमरजीत राय व जगदीश राय की पत्नी शीला देवी के रूप में हुई है। गोलीबारी में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय के अमन कुमार (16 साल) व उमाशंकर राय के पुत्र नवनीत कुमार (23 साल) घायल बताए जा रहे हैं। तेघड़ा के डीएसपी आशीष आनंद ने तीन की मौत की पुष्टि की है।

वैशाली व अररिया में भी दो की हत्‍या

वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर करतार गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक बैद्यनाथ सहनी (20 साल) की हत्या कर दी। बैधनाथ सहनी का शव गांव के ही अरहर के खेत से मिला। अररिया के जाेकीहाट में भी एक किसान की हत्‍या कर दी गई।

Next Story
Share it