Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवाद

मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवाद
X

हरियाणा में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और Haryana Assembly 2019 के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसे में लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने वोट की आहुति डालें। मतदान ठीक सात बजे शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। कई जगहाें पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। सिरसा के रानियां में मतदान कर्मियों व एजेंटों में विवाद हो गया।

8.08AM: फतेहाबाद में बूथ नंबर 24 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। ईवीएम में खराबी आने से मतदान प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीम इसे ठीक करने में जुटी।

8.05 AM: उकलाना हलके में कई बूथों पर मतदान अभी तक शुरू नहीं होने की सूचना है। गांव मदनपुरा के बूथ नंबर 10 पर मशीन में खराबी के चलते मतदान शुरू नहीं हो पाया है। इसी तरह से गांव कण्डुल के बूथ नंबर 61 पर भी मशीन में खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। वहीं गांव सुरेवाला के बूथ नंबर 34 पर 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

7.58 AM: सिरसा के रानियां के गांव मतुवाला में पोलिंग पार्टी व पोलिंग एजेंटों के बीच विवाद। वोटिंग नहीं शुरू हो पाई। पुलिस मौके पर पहुंची। वोटिंग शुरू करने से पहले वोट पोल की चेकिंग को लेकर विवाद हुआ।

7.54 AM: सिरसा गांव दड़बा कला के 58 नंबर बूथ पर ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी पवन बेनीवाल ने मतदान किया। यहां भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्‍साह है।

7.47 AM: हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला स्थित बूथ नंबर 34 पर 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

7.40 AM: दिग्‍गजों ने भी अपने वोट डाले हैं। हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष सुभाष बराला ने अपने परिवार के साथ टोहाना में अपने मताधिकार का प्रयोग किए। इसी तरह अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्‍याशियों और प्रमुख नेता अपने वाेट डालने पहुंच रहे हैं।

7.32 AM: अभी तक कहीं से किसी गड़बड़ी या अशांति की खबर नहीं है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

7.25 AM: पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में अलग ही उत्‍साह है। राज्‍य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। कैथल, भिवानी, सिरसा, कुरुक्षेत्र सहित अधिकतर स्‍थानों पर महिलाएं भी काफी संख्‍या में वोट डालने पहुंची हैं।

7.15 AM: मतदान केेंद्राें पर लोगों की लंबी कतारें लगीं। म‍हिलाओं और युवाओं में भी मतदान के प्रति खासा उत्‍साह है।

7.05 AM: कुछ जगहों पर मतदान शुरू होने में थोड़ी रुकावट आई, ले‍किन यह अब शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा है।

7.00 AM: वोटिंग शुरू। मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें हैं। इनमें महिलाओं की संख्‍या भी काफी है। लोगों में खासा उत्‍साह है।

6.55 AM:विभिन्‍न मतदान केद्रों पर मतदाताओं को वोटिंग की पर्चियां मिल चुकी है और वे मतदान के लिए तैयार हैं।

6.50 AM:मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही लगी हुई हैं। उनमें मतदान को लेकर काफी उत्‍साह है।

6.45 AM: मतदाता केंद्रों पर सुबह से ही मतदान कर्मी तैनात हो चुके हैं। ईवीएम का ट्रायल किया गया है। थोड़ी देर में मतदान शुरू हाेगा।

2009 और 2014 के चुनाव को छोड़कर बाकी तमाम चुनावों में मतदान का प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है थ। 1967 में हरियाणा में जब पहला चुनाव हुआ, तब 72 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 के चुनाव में आज तक का रिकार्ड 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। प्रदेश के एक करोड़ 84 लाख मतदाताओं आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की शत प्रतिशत मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शत प्रतिशत मतदान के हक में हैं। उन्होंने हरियाणा में अपनी जितनी भी रैलियां की, उनमें रविवार को छुट्टी मनाने के बाद सोमवार को छुट्टी नहीं मनाने की अपील लोगों से की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है। इसलिए लोग सोमवार को पूरे समय अवकाश पर न रहें तथा पिकनिक के समय में थोड़ी कटौती कर मतदान केंद्रों तक मतदान करने अवश्य जाएं। राज्य में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

Next Story
Share it