Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

भादरा विधानसभा में बदले समीकरण रुपनाथ की जीत तय

X

हजारो समर्थको के साथ रुपनाथ उतरे सड़को में, सभी दुकानदारों से मांगे वोट

रैलियों में बाहर से किराये की भीड़ लाने के प्रबल विरोधी है बालयोगी रुपनाथ

(राजस्थान से सुघर सिंह की स्पेशल रिपोर्ट)

भादरा (राजस्थान) राजस्थान विधानसभा के होने वाले चुनाव में पूरे प्रदेशवासियों की निगाह इस बार भादरा विधानसभा सीट पर टिकी हुई है इसका सबसे बड़ा कारण है कि गोगामेडी गोरखटीला के पीठाधीश्वर बालयोगी महंत रुपनाथ जी महाराज को बसपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा था। इस विधानसभा में चुनाव में बसपा से रुपनाथ को टिकट मिलने के बाद अन्य प्रत्याशी की हालत खराब हो गयी है। शुरुआत में तो अन्य दलों के प्रत्याशियों को लगा कि बाबा जी दो चार दिन घूमकर बैठ जाएंगे लेकिन जैसे ही रुपनाथ ने जनसपंर्क शुरू किया तो सैकड़ो से शुरू हुआ कारवाँ हजारो में बदल गया। हालात यह रहे कि जहां अन्य दलों के प्रत्याशी से कई गुना ज्यादा गांव में तोलकर रुपनाथ का स्वागत किया गया। गोरखटीला पर मुख्यमंत्री से लेकर सांसद विधायक, केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री तक गुरु गोरखनाथ के दरबार में आशीर्वाद लेने आते हैं उसी गोरख टीला के महंत रूपनाथ महाराज के राजनीति में उतरने से भादरा विधानसभा चुनाव मे अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी भयभीत है। इसी वजह से राजस्थान में भादरा सीट को लेकर पूरे देश की निगाहें आज शाम 4 बजे बसपा के प्रत्याशी महंत रुपनाथ महाराज अपने समर्थकों के साथ भादरा के हर दुकानदार के दुकान पर जाकर नमूना मत पत्र देकर हाथी के सामने वाला बटन दबाकर वोट देने की अपील की। दुकानदारों से बसपा प्रत्याशी ने कहा कि में आप लोगों की सेवा के लिए क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। धन कमाने के लिए या परिवारबाद को बढाबा देने के लिए नही लड़ रहा हूँ न ही मेरा परिवार हो भादरा विधान सभा का हर सदस्य मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद विकास के लिए मिलने वाली बजट राशि की 100 फीसदी धनराशि जनता के विकास के लिए खर्च करूंगा विकास के नए आयाम स्थापित करूंगा भादरा विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित कराकर बेरोजगारों को रोजगार मिल सके इसके लिए भूमिका तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है बेटियों को शिक्षा के लिए आगे आना चाहिए इसके लिए भरकस प्रयास किए जाएंगे।

बालयोगी महाराज रूपनाथ दुकानदारों से मिले दुकानदारों ने पूरे जोर-शोर से उनका माला पहनाकर स्वागत किया और कहा क्या आज आज भादरा को आप जैसे संत जनप्रतिनिधि की जरूरत है हम सब का समर्थन आपके साथ है। सभी दुकानदारों ने रुपनाथ को भारी समर्थन दिया है इससे विरोधी प्रत्याशियों के होश उड़ गए हैं साथ ही दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने मुखबिर भी लगा रखे थे कि बसपा प्रत्याशी के काफिले में कितनी भीड़ है मुखबिर द्वारा टेलीफोन पर अपने-अपने प्रत्याशियों सूचना दी जा रही थी तो हजारों समर्थकों के साथ चले गए हैं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना से विरोधी प्रत्याशियों की हवा खराब है अचानक बदलाव में भादरा विधानसभा के चुनाव में सर्दी से गर्मी के हालात पैदा कर दी है विरोधियो को अब अपनी हार का अहसास सताने लगा है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बालयोगी रुपनाथ ने कहा कि रैली हो या जनसम्पर्क आजकल भीड़ बढ़ाने का चलन सा निकाल दिया है इससे कुछ हासिल नही होता शहर का बाताबरण जरूर दूषित होता है जब दारू और रुपये देकर भीड़ बुलाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमने हर दुकानदार से पास जाकर आज सम्पर्क किया है इससे भादरा के समीरकरण बदल गए है अब चुनाव एकतरफा हो गया है बसपा प्रत्याशी से किसी का मुकाबला नही रहा आज सभी स्थिति साफ हो गयी है।





Next Story
Share it