समाजवादी चिंतक रामानंद सिंह के निधन पर सपा म.प. ने शोक संवेदना प्रगट की
समाजवादी चिंतक रामानंद सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें विंध्याचल का अनवरत संघर्ष करने वाला समाजवादी योद्धा बताया है ।
रामानंद जी के निधन से समाजवादी आंदोलन को अपूर्णीय नुकसान पहुंचा है ।उन्होंने आजीवन वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए सतत संघर्ष किया । 1977 में मध्यप्रदेश में बनी जनता सरकार में वे केंद्रीय मंत्री बनाये गए।12 वीं और 13 वीं लोकसभा में सतना से चुने गए ।
25 जून 2016 को उनके द्वारा लिखी गई किताब मेरा जीवन मेरा संघर्ष का विमोचन हुआ था जिससे रामानंद जी के विराट व्यक्तित्व और योगदान का पता चलता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हार्दिक श्रीधानजली दी है।
प्रदेशाध्यक्ष गौरी सिंह जी ने शोक संवेदना प्रगट करते हुए कहा कि मप्र से समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ का अंत होगया है ।