महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल ने (RERA) पर संगोष्ठी का आयोजन किया
BY Anonymous30 July 2018 8:13 AM GMT
X
Anonymous30 July 2018 8:13 AM GMT
विजय तिवारी की रिपोर्ट
मुंबई : 28 जुलाई 2018 को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल द्वारा मुम्बई में रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट (RERA) पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
रेरा कानून पर श्री जस्टिस अभय थिपसे, बालचंद्र मूँगेकर, उत्तमजी खोबरागड़े, एवं अन्य विद्वत जनों ने अपने अपने विचार रखे!
गोष्ठी में कई वरिष्ठ कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन महासचिव गौरी छबरिया ने किया एवं अभिवादन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय पांडेय ने किया.
Next Story