Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

पिछड़े वर्ग के प्रक्षिक्षण शिविर होने चाहिए जिससे युवाओ को अपने अधिकार , पिछड़े वर्ग की सही जानकरी प्राप्त हो - यश यादव

पिछड़े वर्ग के प्रक्षिक्षण शिविर होने चाहिए जिससे युवाओ को अपने अधिकार , पिछड़े वर्ग की सही जानकरी प्राप्त हो - यश यादव
X

पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र के तत्वधान में भोपाल विधायक विश्राम गृह खण्ड 1 पर आयोजित बैठक में यश यादव ने सुझाव दिया कि पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो जिससे उनको अपने हक अधिकारी , योजनाओं और वर्ग के महापुरषो कि सही जानकरी मिल सके ।

पिछड़े वर्ग के जो सम्मान दिए जाते है (जैसे रामजी महाजन पुरुस्कार ) वो सत्ता चापलूसों को न देकर समाज मे ज्यादा काम करने वालो को दिया जाए ये सुनश्चित होना चाहिए ।

पिछड़े वर्ग के जो अन्य संघठन जो समन्नातार काम कर रहे है उनको भी एक साथ लाने का प्रयास होना चाहिए इसमे मुझ जैसे वरिष्ठ आगे आने को तैयार है - के एल यादव

पूरी उम्र पिछड़े , अनुसीचित जाति , जनजाति के लिए काम किया जिसमें मेरा कारोबार भी प्रभावित हुआ लेकिन आज 80 वर्ष की उम्र में भी में आगे आने को तैयार हूं तन-मन से यदि कोई संघठन या व्यक्ति छूट रहा है तो में उससे चर्चा करके साथ लाने का प्रयास करूँगा ।

आलोचना पर ज्यादा ध्यान न देकर हमको काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम में श्री सरदार सिंह डंगस जी , सेवनिर्वत आईएफएस श्री आज़ाद सिंह डबास जी, अपाक्स से श्री भुवनेश पटेल जी,पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल जी,श्री बाहदुर सिंह लोधी जी, रामविश्वास कुशवाहा जी संचालनकर्ता ,महेंद्र सिंह जी ,के पी कुर्मावंशी जी, ईं सुरेंद्र जी ,मुन्नीलाल जी,सिद्धार्थ कुशवाहा जी, महेंद्र पाटीदार जी कल्पना राय जी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के गणमान्य उपस्थित थे सभी ने अपने अनमोल विचार रखें ।

Next Story
Share it