खट्टर के मंत्री बोले- 'विदेशी सांडों का कैरेक्टर ढीला, भैंसों का शोषण करते हैं'
चंडीगढ़: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार में पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने प्रदेश में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या के लिए विदेशी सांडों को जिम्मेदार बताया है. धनकड़ ने कहा कि विदेशी सांडों का कैरेक्टर ढीला है. वह भैंसों का शोषण करते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, धनखड़ ने विधानसभा में बहस के दौरान कहा, ''विदेशी नस्ल वाले सांडों का चरित्र बिल्कुल अपने देशों के सांडों की तरह होता है.
2012 की पशु जनगणना के मुताबिक, प्रदेश में सांडों की संख्या 3 लाख है, इनमें से 1 लाख 59 हजार सांड मिश्रित नस्ल के हैं. इनकी संख्या पर नियंत्रण के लिए करीब 22 हजार सांडों को बधिया करा दिया गया है.
धनकड़ ने यह भी बताया कि मिश्रित नस्ल सांडों की संख्या में कमी करने के लिए सरकार ने यूएस के अधिकारियों से भी बात की है. वहीं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भी सदन में इस समस्या को उठाते हुए कहा कि हरियाणा से भिवानी तक जाने में इन पशुओं के कारण 90 मिनट ज्यादा लगते हैं.