दही हांडी की ऊंचाईः नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल
BY Suryakant Pathak25 Aug 2016 1:46 PM GMT
X
Suryakant Pathak25 Aug 2016 1:46 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम में मानव श्रृंखला की ऊंचाई 20 फुट रखने के फैसले का गुरुवार को कई आयोजकों ने विरोध किया है। महाराष्ट्र में ठाणे के एक आयोजक ने दही हांडी कार्यक्रम में मानव श्रंखला 49 फुट की बनाई है।मुंबई के दादर में गोविंदाओं ने काले झंडे दिखाकर फैसले पर नाराजगी जताई। मनसे कार्यक्रता ने विरोध जताने के लिए टी-शर्ट पहनी। टी-शर्ट पर मराठी भाषा में लिखा है,'मैं कानून तोड़ूंगा।'दादर में गोविंदाओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 20 ऊंचाई का सीढ़ी लगाकर विरोध किया।
Next Story