Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

दही हांडी की ऊंचाईः नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल

दही हांडी की ऊंचाईः नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल
X

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम में मानव श्रृंखला की ऊंचाई 20 फुट रखने के फैसले का गुरुवार को कई आयोजकों ने विरोध किया है। महाराष्ट्र में ठाणे के एक आयोजक ने दही हांडी कार्यक्रम में मानव श्रंखला 49 फुट की बनाई है।मुंबई के दादर में गोविंदाओं ने काले झंडे दिखाकर फैसले पर नाराजगी जताई। मनसे कार्यक्रता ने विरोध जताने के लिए टी-शर्ट पहनी। टी-शर्ट पर मराठी भाषा में लिखा है,'मैं कानून तोड़ूंगा।'दादर में गोविंदाओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 20 ऊंचाई का सीढ़ी लगाकर विरोध किया।

Next Story
Share it