Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

जलाने के नहीं थे पैसे, हिंदू परिवार को शव पड़े दफनाने

जलाने के नहीं थे पैसे, हिंदू परिवार को शव पड़े दफनाने
X

मध्य प्रदेश में एक दिल को छू देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक हिंदू परिवार को रोड एक्सिडेंट में मारे गए रिश्तेदारों को जलाने की बजाय दफनाना पड़ा है। हैरान करने वाली बात है कि परिवार के पास पैसों कमी होने की वजह से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को दफनाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड एक्सिडेंट में मरने वालों की संख्या करीबन 10 है और परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सभी का दह संस्कार कर सके। पोस्टमॉटर्म के बाद परिजनों ने जिस वक्त लाशों को दफनाया था उस दौरान कुंडम एसडीएम ऋषि पवार और तेहसीलदार अजय ध्रुव भी वहां मौजूद थे। उन्होंने हिंदु परिवार की कोई मदद नहीं कि और न ही कोई कदम नहीं उठाया।

Next Story
Share it