जलाने के नहीं थे पैसे, हिंदू परिवार को शव पड़े दफनाने
BY Suryakant Pathak20 Aug 2016 4:52 PM GMT
X
Suryakant Pathak20 Aug 2016 4:52 PM GMT
मध्य प्रदेश में एक दिल को छू देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक हिंदू परिवार को रोड एक्सिडेंट में मारे गए रिश्तेदारों को जलाने की बजाय दफनाना पड़ा है। हैरान करने वाली बात है कि परिवार के पास पैसों कमी होने की वजह से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को दफनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड एक्सिडेंट में मरने वालों की संख्या करीबन 10 है और परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सभी का दह संस्कार कर सके। पोस्टमॉटर्म के बाद परिजनों ने जिस वक्त लाशों को दफनाया था उस दौरान कुंडम एसडीएम ऋषि पवार और तेहसीलदार अजय ध्रुव भी वहां मौजूद थे। उन्होंने हिंदु परिवार की कोई मदद नहीं कि और न ही कोई कदम नहीं उठाया।
Next Story