Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

वड़ोदरा में श्री राम जी की शोभा यात्रा में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया :विजय तिवारी

X
गुजरात,वड़ोदरा: रविवार शाम को संवेदनशील क्षेत्र कुम्हारवाड़ा,फतेपुरा से भगवान श्री राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई थी, शोभा यात्रा कालूपुर, अडानियांपुल के पास पहुँचते ही दो समुदायों के बीच पत्थर बाजी से भगदड़ मच गयीं थी, आगज़नी एवं वाहनों का तोड़फोड़ किया गया,
फतेपुरा में मामला शांत हुआ तो कुछ देर में न्याय मंदिर (लालकोर्ट ),पद्मावती शॉपिंगसेन्टर के पास पत्थर बाजी शुरू हो गया, जिससे पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच कर काबू पाया,

असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल ख़राब करने वालो पर पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुच कर अश्रु गेस के 10,से ज्यादा गोले दागे जिससे पब्लिक पर काबू पाया गया,
Next Story
Share it