गुजरात के रणछोड़राय मंदिर में अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़..
BY Anonymous21 Oct 2017 2:09 AM GMT
X
Anonymous21 Oct 2017 2:09 AM GMT
गुजरात में खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़रायजी मंदिर में आज 'अन्नकूट' कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान लोग मंदिर के अन्दर रखे अनाजों और अन्य वस्तुओं को लूटने के लिए झपट पड़े.
पुलिस ने बताया कि भगदड़ में कथित रूप से दम घुटने के कारण अक्षय परमार (21) की मौत हो गई. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक मनिन्दर पवार ने कहा,'' शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के कारण को बता पाने में समर्थ होंगे.'' पवार ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
Next Story