Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

स्वतंत्रता दिवस से पहले बेंगलुरू के कॉलेज में आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ लगे नारे

स्वतंत्रता दिवस से पहले बेंगलुरू के कॉलेज में आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ लगे नारे
X

बेंगलुरू: जेएनयू के बाद अब बेंगलुरू के यूनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज में आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगे हैं. एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया है. देश विरोधी नारों के बाद बीजेपी आज बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. कॉलेज में तनाव का माहौल है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कश्मीर पर सेमीनार का आयोजन किया था.

बताया जा रहा है कि कॉलेज में कश्मीर मुद्दे पर बहस का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने पहुंचे कश्मीर के कुछ लड़कों ने आजादी के नारों के साथ कश्मीर में भारतीय सेना की तैनाती का विरोध किया.

Blr azadi nara 6

इतना ही नहीं इन छात्रों ने आतंकी बुरहान को अपना हीरो भी बताया. चश्मदीदों के मुताबिक, भारत विरोधी नारेबाजी के खिलाफ कुछ छात्रों ने जब विरोध किया तो झड़प भी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. लेकिन इस मामले की जानकारी जैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मिली उन्होंने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बोर्ड पर कीचड़ फेंका. फिलहाल कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है. माहौल तनावपूर्ण है. इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली के जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे थे जिसको लेकर देश भर में बवाल हो चुका है.

Next Story
Share it