बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जूते पहनकर उठाई कांवड़, युवक के मुंह में ठूंसे नोट
मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की कांवड़ यात्रा विवादों में आ गई है. नंदकुमार चौहान जूते पहनकर पवित्र नर्मदा जल से भरे कांवड़ कंधे पर रखे हुए थे.
दरअसल, नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडवा के रामेश्वर से शिव श्रद्धा कांवड़ यात्रा निकाली. रामेश्वर कुंड से जल भरकर वे हजारों कावड़ियों के साथ रेलवे स्टेशन मार्ग से बांबे बाजार होते हुए निकले.
डीजे की धुन पर झूम रहे कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष इतने मग्न हो गए कि रुपए न्यौछावर करके वे बैंड-बाजे वालों के मुंह में ठूंसने लगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत भी साथ-साथ चल रहे थे.
उल्लेखनीय है कि दो दिनों तक पैदल चलने के बाद सावन के आखिरी सोमवार को यह यात्रा ओंकारेश्वर में समाप्त होगी. नंदकुमार सिंह ने कहा देश-प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए पिछले सात साल से यह कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है.