Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

MP : अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म, गई मरीज की जान

MP : अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म, गई मरीज की जान
X

ग्वालियर में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का एक बेहद ही शर्मनाक चेहरा सामने आया है. यहां इलाज के लिए मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस का पेट्रोल अस्पताल पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया जिसके कारण मरीज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुखर्जी पेट्रोल पंप से 500 रुपए का पेट्रोल भरवाकर निकली एंबुलेंस महज़ कुछ ही दूर पहुंची थी कि बजरिया पुलिस चौकी के पास उसका पेट्रोल खत्म हो गया. इससे एंबुलेंस में बिड़ला अस्पताल शिफ्टिंग के लिए जा रही 52 वर्षीय महिला सावित्री की मौत हो गई.

एंबुलेंस के ड्राइवर सोनू के मुताबिक वो आलोक नर्सिंग होम महलगांव से गंभीर रूप से बीमार महिला सावित्री को बिड़ला हॉस्पिटल में शिफ्ट करने ले जा रहा था तभी रेलवे स्टेशन के पास मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म हो गया.

ड्राइवर ने यहां 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया पर एंबुलेंस के पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही पेट्रोल फिर खत्म हो गया. सोनू ने अपने दोस्त को बुलाया और उसके वाहन से पेट्रोल निकालकर एंबुलेंस में डाला. लेकिन इस दौरान काफी वक्त बीत गया और इतनी देर में मरीज सावित्री की मौत हो गई.

इसके बाद मरीज के परिजनों ने ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. सोनू के मुताबिक, वह बड़ी मुश्किल से महिला की डेड बॉडी और परिजन को उनके रणधीर कॉलोनी के घर पर छोड़ कर आ पाया. बाद में सोनू और उनके अन्य साथियों ने पंप पर कम पेट्रोल देने की शिकायत की तो पंप स्टाफ मानने को तैयार नहीं हुआ. वह एक ही बात पर अड़ा रहा कि पेट्रोल सही दिया गया था. यहां दोनों पक्षों में बहस होने लगा और बात गाली-गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई, लोगों के बीच-बचाव कराने से मामला शांत हुआ.

इसके बाद ड्राइवर और उसके साथियों ने पुलिस थाने में पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Next Story
Share it