पीएम के काफिले को मुस्लिम बहुल इलाके में लोगों ने घेरा, जम कर लगे मोदी-मोदी के नारे
मध्यप्रदेश के दौरे पर गए पीएम मोदी के के सुरक्षाकर्मियों के लिए स्थिति उस वक्त असहज हो गई जब पीएम के काफिले के लोगों ने घेर लिया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जब मध्यप्रदेश में भाबरा की गलियों से होते हुए चंद्रशेखर आजाद के स्मारक की तरफ जा रहे थे तभी मुस्लिम बहुल इलाके में भीड़ ने पीएम के काफिला को घेर लिया और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। यह देख सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए.
पीएम ने रुकवाया काफिला
लोगों की भीड़ को देख कर पीएम का काफिला रुक गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक पीएम मोदी लोगों के बीच पहुंच गए थे. लोग मोदी मोदी के नारे लगातार लगा रहे थे. पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया. हलांकि इस दौरान कुछ देर के लिए सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती जरूर खड़ी हो गई.
लोगों से की मुलाकात
मोदी-मोदी का नारा लगा रहे लोगों को पीएम ने निराश नहीं किया. कार से उतरकर उन्होंने वहां के बुजुर्गों से गर्मजोशी से मुलाकात की और हाथ मिलाया.