Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

जमीन अधिग्रहण को लेकर ठाणे में किसानों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

जमीन अधिग्रहण को लेकर ठाणे में किसानों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग
X

ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. मामला कल्याण के नेवाणे गांव के किसानों के जमीन अधिग्रहण का है. किसान जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं जिसने हिंसक रूप ले लिया है. किसानों का आरोप है कि रक्षा मंत्रालय के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है. गुस्साए किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस पर की गयी पत्थरबाजी में एक एसीपी को चोट भी आयी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये और भी पुलिस दल बुलाया गया है.

दरअसल मामला ये है कि ब्रिटिश काल में नेवाणे गांव के पास हवाईपट्टी मौजूद थी. जो बाद में किसानों को दे दी गयी थी लेकिन नौसेना फिर से उस हवाई पट्टी वाली जगह को अपने कब्जे में ले रही है. इसके लिए वहां दीवार बनायी गयी है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि नेवी ने उनकी जमीन का जबरन अधिग्रहण किया गया है. किसानों का ये आंदोलन पहले शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसने हिंसक रूप ले लिया और वहां मौजूद पुलिस की छह गाड़ियों को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने कुछ निजी वाहनों पर भी हमला किया है.

हिंसा की जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल को मुंबई और ठाणे से रवाना कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि फिलहार स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए वहां पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लेकिन ये आंदोलन इतना हिंसक हो जाएगा, प्रशासन को इसकी उम्मीद नहीं थे.

Next Story
Share it