मीनाक्षी शिंदे को चुना गया ठाणे का महापौर
BY Suryakant Pathak6 March 2017 7:14 AM GMT
X
Suryakant Pathak6 March 2017 7:14 AM GMT
ठाणे, शिवसेना की नेता मीनाक्षी शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे की नई महापौर चुन ली गई । उनके नाम की घोषणा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की। भाजपा के सदस्यों ने उनका समर्थन कर दिया। इस प्रकार अब नवी मुंबई को एक नया महापौर मिल गया है। आज ही कल मे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का आशीर्वाद लेकर मीनाक्षी अपना पद ग्रहण कर सकती हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story