Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

छत्तीसगढ़ : अगर हमारी सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे : अखिलेश

भाजपा और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं. अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे.

छत्तीसगढ़ : अगर हमारी सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे : अखिलेश
X

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुँचे ।अखिलेश यादव 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे यहां दुर्ग जिले के "बैकुंठ धाम वैशाली नगर" विधानसभा में जनसभा करेंगे. दोपहर 2 बजे महासमुंद जिले के "सिकेरा जोंक बसना" में उनकी जनसभा है.

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को पाली-तानाखार में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. प्रदेश में सपा-गोंगपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में होगा किसानों का कर्जा माफ होगा. उन्होंने ने चुनावी सभा में कहा कि नक्सलियों से उतना खतरा नहीं है, जितना की शहरी नक्सलियों से है, शहरी नक्सली देश में जातीय व धार्मिक भेदभाव की बात करते हैं. इनका विकास से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. ये लोग देश को बांटने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं. अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता ने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 12-13 हजार थी. जो 15 सालों के राज के बाद अब 90 हजार से अधिक हो गई है. हम पूछते हैं कि किसकी आय है 90 हजार है. वे कहते है कि सबका साथ सबका विकास, जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ. उनके इस विकास से आदिवासी, गरीब, महिलाएं छूट गई है. झूठ बोलने का कार्य कर रही सरकार.

अगर सूरज निकलता है तो सभी को बराबर रोशनी देत है. हवाएं किसी भी कोने से चलें हवाएं भेदभाव नहीं करती है. जिसने धरती बनाई है उसने भेदभाव नहीं किया.तो ये जो कुछ दिन की सरकारें है वो भेदभाव क्यों करती है.सरकार भी ऐसी बने जो कोई भेदभाव न करें यह कार्य समाजवादी पार्टी व गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी करेगी.आपका हमारा बैंक में जमा पैसा, देश के उधोगपति लूटकर देश से बाहर भाग गए हैं. इन लोगो को पहले कांग्रेस ने पैसा दिया फिर बीजेपी की सरकार ने देश से भागने का मौका दे दिया. कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी मिली जुली है. प्रदेश में सपा-गोंगपा गठबंधन ने कुल 54 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें से 18 सीटों पर समाजवादी पार्टी के, तो वही 36 सीट पर गोंगपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. कोरबा में 3 सीटों पर सपा और एक पर गोंगपा चुनाव मैदान में है.

चुनाव के समय कई मुद्दे आ जाते हैं अयोध्या में विश्व हिंदू परषिद के धर्मसभा के आह्वाहन के बाद सुरक्षा की मांग कर रहे, इकबाल अंसारी के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि इस मुद्दे को यूपी में ही रहने दीजिए. चुनाव के समय कई मुद्दे आ जाते हैं. ये लोग जब भगवान विष्णु के शहर का नाम बदल सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. भाजपा वाले भगवान विष्णु से बड़ा राम को बताते है जबकि हमारे लिए सब समान व बड़े है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम के प्रचार के लिए पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही.


Next Story
Share it