Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

भारत बंद : पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक ब्लॉक, हेलमेट पहनकर बस चला रहा ड्राइवर

भारत बंद :  पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक ब्लॉक, हेलमेट पहनकर बस चला रहा ड्राइवर
X

ट्रेड यूनियनों द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी बंद से बैंकिंग, यातायात और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और काचरापाड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया हैं।सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (NBSTC) का बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता दिखाई दिया। हरियाणा में अभी तक बंद का असर नहीं दिखा है। बता दें कि केंद्र ने सभी पीएसयू को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को इस बंद में जाने से रोकें। इसमें किसी भी तौर पर हिस्सा लेने वाले कर्मचारी दंडित हो सकते हैं।

बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता दिखाई दिया

ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (NBSTC)का बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता दिखाई दिया। ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग बुधवार को 22 प्रतिशत अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

निजी बैंकों के कामकाज पर ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीईएफआई, आईएनबीओसी और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ जैसे बैंक कर्मचारी संगठनों ने इस बंद में हिस्सा लेने की बात कही है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के काचरापाड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया था। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। बता दें ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।

हरियाणा में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर आहूत बुधवार की हड़ताल का रोडवेज पर अभी तक कोई असर नजर नहीं आ रहा है। रेवाड़ी डिपो की सभी बसें सामान्य दिनों की तरह अपने गंतव्य की ओर जा रही है। अन्य स्थानों से बसों का आना भी रूटीन में चल रहा है।

Next Story
Share it