Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

मोदी ने किया स्टोर पैलेस का उद्घाटन, कहा- भारतीय हमेशा अफगानिस्तान के साथ

मोदी ने किया स्टोर पैलेस का उद्घाटन, कहा- भारतीय हमेशा अफगानिस्तान के साथ
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काबुल स्थित स्टोर पैलेस (पुनर्निमित) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के सवा अरब लोग शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने में अफगानिस्तान के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. स्टोर पैलेस को दारल अमन पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. वे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति घानी से मुखातिब थे.

मोदी ने कहा, 'अफगानिस्तान एक घनिष्ठ मित्र है. हमारे समाजों और लोगों के बीच सदियों पुराने संबंध हैं. इसलिए, हमें यह देखकर दुख होता है कि आपके गौरवाशाली देश को बाहर से प्रायोजित तत्वों और हिंसा एवं आतंक फैलाने वाले लोगों की ओर से लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं अफगानस्तिान के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक समृद्ध अफगानिस्तान बनाने और आपके समाज में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता लाने की आपकी चाहत के साथ भारत के 1.25 अरब लोग हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.' मोदी ने यहां नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय से बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि 'चाहे जो भी कठिनाइयां हों, भारत सभी अफगान नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपके साथ मिलकर काम करेगा.' इस मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने कहा कि वे भारत की सरकार और वहां लोगों के प्रति आभारी हैं.

Next Story
Share it