रोमांचकारी मुकाबले के बाद सिंधू का सफर सिल्वर पर ख़त्म,
BY Suryakant Pathak19 Aug 2016 8:07 PM GMT

X
Suryakant Pathak19 Aug 2016 8:07 PM GMT
रियो : रियो ओलंपिक में भारत की पीवी सिंधू को बेहद रोमांचकारी मुकाबसे के बाद आख़िरकार सिल्वर पर ही संतुष्ठ होना पड़ा। स्पेन की वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारिन और सिंधू के बीच बेहद रोमांचकारी मुकाबला हुआ। पहले सेट में सिंधू ने कैरोलिना को 21- 19 से हराया। वहीँ दूसरे सेट में शुरुआत से ही कैरोलिना ने बढ़त बनाये रखी और सेट 21-10 से सेट अपने नाम कर लिया। तीसरा सेट बेदह रोमांचकारी होने की उम्मीद थी। तीसरे सेट में खास संघर्ष करने के बाद आखिरकार सिंधू ये सेट 21 - 15 से हार गई।
Next Story




