Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

भारत ने पाक को बोला, खाली करो 'कब्जे वाला कश्मीर'

भारत ने पाक को बोला, खाली करो कब्जे वाला कश्मीर
X

नई दिल्ली : क्या भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का सिलसिला टूट गया है ? ये सवाल इसलिए खड़ा होता है क्यूंकि भारत के विदेश सचिव ने पाकिस्तान के सामने बातचीत के लिए आतंकवाद समेत पाक अधिकृत कश्मीर पर बात की शर्त रख दी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार ने पीएम मोदी पर बलूचिस्तान के मसले पर 'सीमा रेखा' लांघने का आरोप लगा दिया है.

पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर करारा जवाब

इस बीच भारत ने पीएम मोदी पर पाकिस्तान के बयान पर करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के 'रेड लाइन' (सीमा रेखा) पार करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया भारत ने दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान खुद अपने गिरेहबान में झांके जो खुद किसी सीमा रेखा का सम्मान नहीं करता है.

आतंकवाद को लेकर पाक की सच्चाई पूरी दुनिया जानती है

भारत ने कहा है कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की सच्चाई पूरी दुनिया जानती है. इसके साथ ही भारत का रुख अब पाकिस्तान को लेकर काफी कड़ा हो चुका है. विदेश सचिव डाक्टर एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के कश्मीर पर बातचीत के लिए आए न्यौते को जो जवाब दिया है उसपर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है. क्योंकि, इस जवाब पर प्रतिक्रिया देने में पाक को मुश्किल होगी.

बातचीत के लिए पाकिस्तान जानें को तैयार हैं, लेकिन…

विदेश सचिव ने अपने जवाब में कहा है कि वो बातचीत के लिए पाकिस्तान जानें को तैयार हैं. लेकिन, इसके लिए कई शर्तें भारत की ओर से रखी गई हैं. इसमें सीमा पर आतंकवाद, कश्मीर में आतंकवाद, मुंबई और पठानकोट हमलों के गुनहगारों को सजा दिलाने का भरोसा दे. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला व लाहौर समझौते जैसी योजना पर बात करने की रजामंदी पाक दे.

पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का है

अपने जवाब में विदेश सचिव ने ये बड़ी बात भी कही है कि भारत को इंतजार है कि पाक जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के कब्जे वाले हिस्से (पाक अधिकृत कश्मीर/पीओके) को खाली करने के मुद्दे पर भी बातचीत को आगे बढ़ाए. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी साफ-साफ कहा था कि पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का है. अब इसी के साथ इस मुद्दे पर विदेश सचिव ने सीधे पाक को पीओके खाली करने की बात कह डाली है.

भारत का जवाब पाकिस्तानी हुकूमत को हिलाकर रख देगा

पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब निश्चित तौर पर पाकिस्तानी हुकूमत को हिलाकर रख देगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान अभी इस पर हायतौबा मचा रहा है लेकिन, कश्मीर में भारतीय बलों द्वारा मारे गए आतंकी बुरहान वानी को पाक के पीएम नवाज शरीफ ने शहीद का तमगा दे डाला था. आतंकी को कश्मीर का नेता करार देते हुए वहां के पीएम ने कैबिनेट बैठक में उसके मारे जाने के बाद 'काला दिवस' मनाने का फैसला किया था.

तिलमियाला पाक अब क्या कदम उठाता है इस पर निगाहें

यही नहीं पाक की ओर से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को पत्र लिख कर कश्मीर मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने के लिए भारत पर दबाव बनाने का मुद्दा उठाया था. इसके जवाब में अब भारत ने बहुत ही सधे हुए और मजबूत ढंग से बलूचिस्तान और पीओके का मुद्दा उठाया है. और अब गेंद पाकिस्तान के पाले में चली गई है. तिलमियाला पाक अब क्या कदम उठाता है इसपर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Next Story
Share it