नरसिंह यादव पर लगा 4 साल का बैन, रियो ओलंपिक से हुए बाहर
BY Suryakant Pathak19 Aug 2016 6:39 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 Aug 2016 6:39 AM GMT
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक से भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। नरसिंह यादव को शुक्रवार को पुरुष फ़्री स्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेना था। यादव पर ये बैन कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स या कास के ज़रिये गुरुवार को लगाया गया है। भारतीय पहलवान को डोपिंग के मामले में नेशनल डोपिंग एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी थी।
कोर्ट में दी थी चुनौती
वलर्ड डोपिंग एजेंसी ने यादव को क्लीन चिट दिए जाने के ख़िलाफ़ कार्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फार स्पोर्ट्स में अपील की थी। कॉस ने वाडा की सुनवाई करते हुए यादव को दी गई क्लीन चिट ख़ारिज कर दी और उनपर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। अब नरसिंह यादव रियो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Next Story




