भाजपा ने सपा पर बोला हमला, पूछा भ्रष्ट मंत्रियों को कब हटाएंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश में समाजवादी परिवार में खटपट और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की खरी खरी भाजपा को बैठे बिठाए राज्य की अखिलेश सरकार पर सियासी हमला बोलने का मौका दे रही है। सपा प्रमुख द्वारा अखिलेश सरकार के महज 3-4 मंत्रियों को ईमानदार बताए जाने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा कि वह बेईमान मंत्री को कब बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
पार्टी ने मुलायम की अखिलेश को अकबर की तरह शासन करने की सीख पर भी चुटकी ली। पार्टी ने कहा कि जिस प्रकार मुलायम के परिवार में जंग चल रही है उससे फिलहाल अखिलेश सरकार का शासन औरंगजेब और शाहजहां के शासन की याद दिला रहा है। गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने कहा था कि अखिलेश सरकार के ज्यादातर मंत्री नोट गिनने में व्यस्त हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कल तक जो भाजपा कह रही थी, वही बात अब सपा के मुखिया कह रहे हैं। खुद मुलायम ने कहा कि अखिलेश सरकार के महज 3-4 मंत्री ही काम कर रहे हैं, बाकी मंत्री नोट गिनने में व्यस्त हैं। ऐसे में कौमी एकता दल से विलय का प्रयास कराने वाले मंत्री को बर्खास्त करने वाले अखिलेश क्या अपने ही पार्टी के मुखिया द्वारा भ्रष्ट करार दिए गए मंत्रियों को भी बर्खास्त करने की हिम्मत जुटा पाएंगे।
शाहनवाज ने कहा कि सपा प्रमुख ने कल अखिलेश सरकार को अकबर की तरह शासन चलाने की नसीहत दी। मगर जिस प्रकार सत्ता को ले कर उनके परिवार में विद्रोह की स्थिति है, उससे तो यही लगता है कि अखिलेश सरकार औरंगजेब और शाहजहां की तरह शासन चला रही है।




