तीन नए राज्यपाल और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई
BY Suryakant Pathak17 Aug 2016 3:54 PM GMT

X
Suryakant Pathak17 Aug 2016 3:54 PM GMT
नई दिल्ली : तीन नए राज्यपाल और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई है. नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर, वी पी सिंह बडनोर को पंजाब और बनवारीलाल पुरोहित को असम का राज्यापाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी नेता जगदीश मुखी को अंडमान और निकोबार का उपराज्यपाल बनाया गया है.
इनमें से कुछ लोगों के नाम की चर्चा पहले ही थी. जिसमें नजमा हेपतुल्ला का राज्यपाल बनना तय माना जा रहा था. इस बीच चर्चा आनंदीबेन पटेल को लेकर भी हो रही थी. लेकिन, उनका नाम अभी लिस्ट में नहीं आया है. लोगों को यही लग रहा था कि गुजरात के सीएम पद से इस्तीफे के बाद उन्हें राज्यपाल का पद मिल सकता है.
Next Story




