Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

तीन नए राज्यपाल और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई

तीन नए राज्यपाल और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई
X

नई दिल्ली : तीन नए राज्यपाल और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई है. नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर, वी पी सिंह बडनोर को पंजाब और बनवारीलाल पुरोहित को असम का राज्यापाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी नेता जगदीश मुखी को अंडमान और निकोबार का उपराज्यपाल बनाया गया है.

इनमें से कुछ लोगों के नाम की चर्चा पहले ही थी. जिसमें नजमा हेपतुल्ला का राज्यपाल बनना तय माना जा रहा था. इस बीच चर्चा आनंदीबेन पटेल को लेकर भी हो रही थी. लेकिन, उनका नाम अभी लिस्ट में नहीं आया है. लोगों को यही लग रहा था कि गुजरात के सीएम पद से इस्तीफे के बाद उन्हें राज्यपाल का पद मिल सकता है.

Next Story
Share it