Home > राष्ट्रीय > रक्षा मंत्री ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा, लोग बोले- क्या PAK के मंत्री में है इतना दम?
रक्षा मंत्री ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा, लोग बोले- क्या PAK के मंत्री में है इतना दम?
BY Suryakant Pathak16 Aug 2016 10:36 AM GMT

X
Suryakant Pathak16 Aug 2016 10:36 AM GMT
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य मनोहर पार्रिकर ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली। पार्रिकर बाइख पर बैठकर अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से सेलुलर जेल तक गए। पार्रिकर की यात्रा के बाद ट्विटर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए। कई लोगों ने लिखा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री में अगर दम हो तो ऐसे यात्रा निकालकर दिखाएं।
बता दें कि ब्रिटिश राज में एंटी गवर्मेंट एक्टिविटी में शामिल होने वाले लोगों को इस जेल में बंद किया जाता था। यह जेल काला पानी की सजा के तौर पर मशहूर थी। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सांसदों से उनके क्षेत्र में यात्रा निकालने की अपील की थी।
Next Story




