भारत-पाक पर बातचीत शुरू करने के लिए दबाव डाल रहा अमेरिका
BY Anonymous13 Nov 2017 3:13 PM GMT

X
Anonymous13 Nov 2017 3:13 PM GMT
अमेरिका गुपचुप तरीके से भारत और पाकिस्तान पर फिर से संवाद शुरू करने के लिए दबाव डाल रहा है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इन परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव कम करना चाहता है। पाकिस्तानी मीडिया में आई एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
दोनों दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच रिश्ते सामान्य करने का अमेरिका का मकसद अफगानिस्तान मामले पर ज्यादा केंद्रित रुख अपनाने की इसकी कोशिशों का हिस्सा है।
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सरकारी अधिकारियों और कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल में जब भारत और पाकिस्तान के दौरे पर थे, उस वक्त दोनों देशों के नेतृत्व के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
अखबार ने कहा, 'टिलरसन के दौरे के बाद से लगता है कि पर्दे के पीछे चल रही कोशिशें कामयाब होनी शुरू हो गई हैं, क्योंकि विवादित कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास हाल के दिनों में हिंसा में अच्छी-खासी कमी आई है।
भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच दोनों देशों की सीमा पर पिछले दो-तीन साल से खूनी झड़पें होती रही हैं। संघर्ष-विराम उल्लंघनों और आम लोगों को हुए नुकसान के मामले में मौजूदा साल बदतर रहा है।
पर्दे के पीछे चल रही कवायद से वाकिफ अधिकारियों ने अखबार से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप प्रशासन दोनों देशों के बीच तनाव कम करना चाह रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि टिलरसन ने पाकिस्तान को बताया था कि ट्रंप प्रशासन इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच सुलह कराना चाहता है।
Next Story




