लाल किले मोदी ने POK का जिक्र किया तो, बलोच अलगाववादी नेता बोले हम प्रधानमंत्री मोदी शुक्रिया अदा करते हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले से देश के नाम दिए अपने संबोधन कश्मीर से इतर पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी तारीफ़ की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों से मिली तारीफ देश की तारीफ है। पीओके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीओके पर दिए गए इस बयान को पाकिस्तान को जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
एक दिन पहले 14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जमकर जिक्र किया था। भारत में पाक उच्चयुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की कुर्बानी खाली नहीं जाएगी और लोगों को आजादी मिलने का हक़ है।
वहीँ बलूचिस्तान की अलगाववादी ने नाइला कादिर और बुगती ने तुरंत पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रिया अदा करते हैं। बुगती ने कहा पाकिस्तान लगातार बलोचिस्तान में निर्दोष नागरिकों को मार रहा है, हम इस समर्थन के लिए पीएम मोदी का समर्थन करते हैं।




