ब्लूचिस्तान से बांग्लादेश तक, बोले पीएम मोदी
BY Suryakant Pathak15 Aug 2016 10:07 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 Aug 2016 10:07 AM GMT
पाकिस्तान पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने बेहद शानदार अंदाज में पाकिस्तान पर कूटनीतिक हमला बोला। पीएम ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के ब्लूचिस्तान और गिलगिट के लोगों ने उन्हें धन्यवाद देकर देश के करोड़ों लोगों को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के इस हिस्से के लोग लगातार पाकिस्तान की सरकार का विरोध करते रहे हैं। संभवतः यह पहला मौका है जब भारत के किसी पीएम ने लालकिले की प्राचीर से ब्लूचिस्तान या गिलगिट पर बात की हो। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (पाकिस्तान) आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं, जबकि हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा पेशावर में आतंकी हमले में मारे गए स्कूली बच्चों के लिए रोता था, यह हमारा मानवीय संस्कार है।
दलित-वंचितों पर बोले पीएम
पीएम ने कहा, हमारी सामाजिक एकता सर्वाधिक अहम है, जाति, संप्रदाय के नाम पर विभाजन देश को नुकसान पहुंचाता है। इन सबसे उपर उठने की आवश्यकता है। चाहे जातिवाद हो या छुआछूत हो, सदियों पुरानी सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए सख्त एवं 'संवेदनशील' रूख की जरूरत है।'
सरकार की उपलब्धियों पर बोले पीएम
पीएम मोदी ने पिछली सरकार से अपनी सरकार की तुलना करते हुए कई उदाहरण दिए और बताया कि अब जन सुविधाएं आसान हैं। उन्होंने कहा, ' पहले पासपोर्ट बनवाने में चा से छह महीने लगते थे, अब यह काम एक दो हफ्तों में हो जाता है। पिछले 60 वर्षों में 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए जबकि 60 सप्ताह में चार करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए। हमने मुद्रास्फीति दर को 6 फीसदी से उपर नहीं जाने दिया जबकि पूर्व सरकार में यह दस फीसदी तक पहुंच गयी थी। हमने बांग्लादेश से साथ लंबे समय से चला आ रहा पुराना सीमा विवाद सुलझाया'
किसानों पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनरी सरकार ने 18,000 बिजली रहित गांवों में से 10,000 गांवों में बिजली पहुंचाई है। गन्ना किसानों का 99.5 प्रतिशत विगत बकाया चुकाया जा चुका है, इस सत्र में बिके 95 प्रतिशत गन्ने का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
लोकतंत्र पर बोले पीएम
पंचायत हो या संसद हो, ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री हो, हर लोकतांत्रिक संस्था को सु राज्य की ओर आगे बढ़ने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक किया, अब हमारा दायित्व है कि देश को श्रेष्ठ बनाएं।
Next Story




