सनसनीखेज खुलासा: बुलंदशहर गैंगरेप जैसी 24 वारदात को अंजाम दे चुका है बावरिया गैंग

नई दिल्ली: बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप के मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को दबोच लिया गया। वहीं एक दैनिक समाचार पत्र ने दावा दिया है कि पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुये मुख्य आरोपी ने बताया कि बावरिया गैंग दो दर्जन से अधिक ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे चुका है।
आज प्रेस कांफ्रेंस में मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडे ने बताया कि बाबरिया को उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या छह हो गई है। इस मामले के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
पांडे के अनुसार उनके पास से महिलाओं के गहने आदि मिले हैं। इसके साथ ही पैसा भी मिला है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग टीमों ने बिहार, राजस्थान, झारखंड और यूपी के अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की थी। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि बुलंदशहर की तरह की घटनाएं उन स्थानों पर हुई हैं जहां-जहां गिरोह के गुर्गों के जाने की आशंका थी।
29 जुलाई की रात बुलंदशहर हाईवे पर बावरिया गैंग ने नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे कार सवार एक परिवार को बंधक बनाया था। बावरिया गैंग के लोगों ने कार में सवार मां-बेटी को ज्वार के खेत में ले जाकर दरिंदगी की थी।
यह सनसनीखेज मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बुलंदशहर पुलिस ने वारदात से तीसरे दिन बावरिया गैंग के तीन युवकों को जेल भेजा था। इस घिनौनी वारदात का मुख्य आरोपी बावरिया गैंग का लीडर सलीम फरार चल रहा था।
सलीम की तलाश में पुलिस की कुल 18 टीमें लगी थीं। बुलंदशहर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ नोएडा को रविवार रात सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सलीम पहले किठौर, परीक्षितगढ़ और फिर मवाना में अपने एक साथी के घर पर रुका हुआ है।
सोमवार देर रात घेराबंदी करते हुए सलीम और उसके दो साथियों जुबैर और साजिद को दबोच लिया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ हुई तो उन्होंने गैंग से जुड़े एक दर्जन लोगों के नाम बताए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने इन तीन लोगों की पहचान भी कर ली है। गिरोह का सरगना सलीम सहारनपुर और बाकी दो आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं और इनकी गिरफ्तारी मेरठ के मवाना से हुई है।




