जीएसटी संविधान संशोधन बिल लोकसभा से पास, राहुल ने कहा अच्छा कदम

जीएसटी संविधान संशोधन बिल लोकसभा से पास, राहुल ने कहा अच्छा कदम
नई दिल्ली। राज्य सभा में जीएसटी (122वां संसोधन) पास होने के बाद अाज लोकसभा में वोटिंग हुई। सर्वसम्मति से सभी उपस्थित सभी 443 सदस्यों ने बिल के पक्ष में मतदान किया। जीएसटी संविधान संशोधन (122वां) बिल लोकसभा से भी पास हो गया।
इससे पहले एआईएडीएमके ने लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट किया। लोकसभा से राज्यसभा द्वारा संशोधित जीएसटी विधेयक पारित होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा कदम है।
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में जीएसटी संविधान संशोधन बिल चर्चा के लिए पेश किया। जेटली ने इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए सभी पार्टियों का शुक्रिया अदा किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि 2011 में लाए गए जीएसटी बिल में राज्यों के घाटे की भरपाई का प्रावधान नहीं था। उन्होंने बताया कि निर्माण, उत्पादन में लगे राज्यों को राजस्व घाटे की चिंता थी। जीएसटी काउंसिल के स्वरूप पर भी विवाद था। जेटली ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के कारण ही इस बिल पर केंद्र और राज्यों की सहमति संभव हुई।
पढ़ेंः GST पर पीएम मोदी ने कहा- 'पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम', जानिए 10 बातें
जीएसटी बिल पर लोकसभा में विपक्ष के सवालों का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल पर कहा कि जीएसटी के जिस बिल को आप दोषपूर्ण बता रहे थे, वह आपके (यूपीए) समय के बिल पर ही आधारित था।
जीएसटी बिल पर होने वाली चर्चा में भाग लेने के लिए सभी पार्टियों और सांसदों का शुक्रिया। यूपीए सरकार का जीएसटी बिल पर आम सहमति बनाने पर केंद्रित था और उसमें उत्पादक राज्यों को मुआवजा देने की बात नहीं थी।
पढ़ेंः ये है पीएमओ के अधिकारियों की सैलरी, पढ़ें पूरी जानकारी




