Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

दरभंगा इंजीनियर मर्डर केस: कंपनी में दहशत, 250 लोगों ने नौकरी छोड़ी

दरभंगा में दो इंजीनियरों की दिनदहाड़े हत्या मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. नए खुलासे में बात सामने आई है कि अपराधियों ने कंपनी से 75 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी.
सड़क निर्माण कंपनी बीएससी सीएंडसी कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा ने न्यूज18 /ईटीवी को बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले अगस्त में पहली बार रंगदारी मांगे जाने के संबंध में शूटर मुकेश पाठक का कॉल आया था. उसने प्रोजेक्ट की कुल राशि साढ़े सात सौ करोड़ का 10 फीसदी यानि 75 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी.
प्रोजेक्ट मैनेजर को भी धमकाया
उसके बाद दिसंबर महीने में लगातार कई कॉल आए थे. मुकेश पाठक ने 16 से 20 दिसंबर के बीच कई बार कॉल कर कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा के नाम पर रंगदारी मांगी थी. मुकेश पाठक ने खुद प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा को भी धमकाया था.
झा ने खुलासा किया कि शूटर मुकेश पाठक की धमकियों के बाद उनके 15 में से 12 इंजीनियरों ने नौकरी छोड़ दी थी. धमकियों के डर से बेस कैंप पर काम कर रहे चार सौ लोगों में से ढाई सौ लोग नौकरी छोड़कर भाग चुके हैं. प्रोजेक्ट मैनेज़र इंचार्ज इंजीनियर मुकेश और इंजीनियर ब्रजेश आखिर तक नौकरी पर डटे रहे जिनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस की घोर लापरवाही
इस पूरे मामले में दरभंगा पुलिस और राज्य सरकार की घोर लापरवाही सामने आ रही है. कंपनी की माने तो कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा के गुर्गों की ओर से रंगदारी मांगे जाने का सिलसिला इस साल अगस्त महीने से ही शुरू हो चुका था. न सिर्फ दरभंगा बल्कि समस्तीपुर में भी इस कंपनी से इसी गिरोह ने रंगदारी मांगी थी.
सड़क निर्माण कंपनी के चीफ मैनेजर ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन फेक कॉल मानने की भूल कर ली गई. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की शुरूआत के बाद बहेड़ा के इस जरिसो स्थित बेस कैंप से कंपनी में काम करने वाले इंजीनियरों और कर्मियों ने नौकरी छोड़ कर जाना शुरू कर दिया था.
हत्‍यारे पुलिस की पहुंच से दूर
चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा ने मीडिया और आईजी के सामने जो खुलासे किए उसके अनुसार कंपनी के बेस कैंप के एक मैनेजर शिववचन सिंह यादव के मोबाइल पर मुकेश पाठक का जो आखिरी धमकी वाला कॉल आया था वो मोबाइल नं- 8173079071 से आया था. उसके पहले नेपाल से भी फोन नं- 009779815360685 से धमकी के कॉल आए थे.
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक असली हत्यारों की पहुंच से काफी दूर है.
सड़क निर्माण कंपनी बीएससी सीएंडसी 120 किलोमीटर एसएच- 88 का निर्माण दरभंगा और समस्तीपुर के बीच कर रही है.
Next Story
Share it