Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

'जंगलराज-2' की वापसी पर बोले लालू, अपराधियों को दिया जाएगा करारा जवाब

बिहार में अपराध की घटनाओं में हाल के दिनों में वृद्धि के कारण 'जंगल राज दो' की वापसी के विपक्ष के आरोपों को झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि अपराधियों ने महागठबंधन सरकार को चुनौती दी है जिसका मजबूती से जवाब दिया जायेगा।

यादव ने यहां अपने आवास पर जल्दी में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके पिछले शासनकाल में जो अपराधी सक्रिय थे और जिनके कारण उनकी सरकार पर आरोप लगते थे वही फिर से राजद , जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने के लिये सक्रिय हो गये है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार इसे चुनौती के रूप में लेती है और इसका मजबूती से जवाब देगी।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये पुलिस को खुली छूट मिलनी चाहिए। इसके साथ ही लापरवाह और सुस्त अधिकारियों पर कार्रवाई तथा कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को गांवों में कैम्प करने का निर्देश दें और जिस इलाके में अपराध हो वहां थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के स्तर के अधिकारी की जिम्मेवारी तय कर उन पर कार्रवाई की जाये।

यादव ने कहा कि पुलिस बल का मनोबल किसी भी स्थिति में नीचे नही गिरने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व के एक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिसकर्मियों का मनोबल नीचे गिरा दिया था। जिसकी वह अभी चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार पुलिसकर्मियों का मनोबल फिर से ऊंचा कर अपराध पर जल्द काबू पायेगी।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा जनादेश ने जिस तरह से साम्प्रदायिक और फासीवादी ताकतों को राज्य से भगाया है उसी तरह इस बार महागठबंधन की सरकार अपराधियों को भी बिहार से बाहर भगायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में सिर्फ बयानबाजी न करे बल्कि सरकार को इसमें सहयोग करे। यादव ने लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी अपराधी से धमकी मिल रही हो तो वह उन्हें भी फोन कर इसकी सूचना दें।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इसके लिये एक नम्बर भी जारी करेंगे ताकि वह सरकार और अधिकारियों से सम्पर्क कर उन मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करा सके। राजद अध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। अभी तक अनुसंधान में यह पता लगा है कि इस कांड में जेल में बंद संतोष झा और पाठक गिरोह शामिल है। उसका पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही अपराधी संतोष झा को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेल से अपराध की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वैसे सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जानी चाहिए तथा उनके मामलों की सुनवाई त्वरित अदालत में करायी जानी चाहिए।
Next Story
Share it