Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जेएनयू में रामदेव के संबोधन पर ग्रहण, छात्र बोले- वे प्रोफेसर नहीं

देश के सबसे प्रतिष्‍ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में योग गुरु बाबा रामदेव का संबोधन रद्द हो सकता है. कांग्रेस ऑफ वेदांता कार्यक्रम में रामदेव को बुलाए जाने पर कुछ छात्र इसके विरोध में आ गए हैं.
जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की उपाध्‍यक्ष ने कहा कि रामदेव रामदेव प्रोफेसर नहीं हैं, इसलिए उन्‍हें यहां बुलाने का कोई मतलब नहीं है. रामदेव को 30 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए मुख्‍य वक्‍ता के तौर पर जेएनयू में आमंत्रित किया गया था. छात्रों के एक समूह का कहना है कि रामदेव को बुलाने से कॉलेज में दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रचार होगा.
इस विरोध के बाद रामदेव ने ट्वीट किया है, 'मैंने और मेरे कार्यालय ने जेएनयू में किसी परिचर्चा या कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. अगर वक्त होता तो मैं अपने वैचारिक रुझान के बावजूद स्पष्ट, वैज्ञानिक और तार्किक चर्चा के लिए निश्चित तौर पर जाता. निकट भविष्य में जब भी संभव होगा जेएनयू में छात्रों और संकाय के साथ बात करना पसंद करूंगा.'
Next Story
Share it