Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

मोदी कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मिलेगी जगह !

नई दिल्ली। पीएम मोदी आने वाले कुछ हफ्तों में कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 19 मई को केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा। 19 मई को ही चार राज्यों में होने वाले विधानसभा के नतीजे भी आएंगे।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री जल्द ही कैबिनेट के विस्तार पर फैसला ले सकते हैं। 19 मई को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी ऐलान होगा। साथ ही 13 मई को संसद का मौजूदा सत्र भी खत्म हो रहा है।

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कैबिनेट विस्तार और नहीं टालना चाहते हैं। पीएम जल्द ही नई टीम के साथ काम करना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक नई कैबिनेट में नए चेहरे हो करते हैं तो पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है।

हो सकता है कि कैबिनेट के साथ-साथ बीजेपी संगठन में भी कुछ बदलाव हो। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तैयारी कर ली है।
Next Story
Share it