Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

कहां-कहां से बचें ?कभी चिदंबरम पर फंसते हैं तो कभी हेलीकाप्टर पर. , घिरेगी कांग्रेस

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले का जिन्न बोतल से फिर बाहर आ गया है। इस मामले में इटली की अदालत ने जो फैसला दिया उसके बाद केंद्र सरकार ने रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांग ली है। यह वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील 2010 में हुई थी। इटली के मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स के मुताबिक इस डील में भ्रष्टाचार हुआ और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की शमूलियत इसमें बताई गई।

ऐसा हो सकता है कि केंद्र सरकार रक्षा मंत्रालय पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के आधिकारिक सरकारी समारोहों में शामिल होने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दे। कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा सरकार पूर्व की यूपीए सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

एक से डेढ़ करोड़ डॉलर का अवैध फंड भारतीय अफसरों तक पहुंचा
कोर्ट के मुताबिक सौदे में एक से डेढ़ करोड़ डॉलर का अवैध फंड भारतीय अफसरों तक पहुंचा। अदालत का फैसला 225 पन्नों का है। 17 पेजों में सिर्फ पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी का जिक्र है।
Next Story
Share it