Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

जाट आरक्षण : हरियाणा के हालात सुधारने के लिए अब हेलिकॉप्‍टर से आएगी सेना


हरियाणा में जाट आंदोलन के हिंसक होने के मद्देनजर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित रोहतक सहित आठ जिलों में हालात को काबू करने के लिए सेना बुलाई गई है. सरकार की ओर से रोहतक और भिवानी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि जाटों ने सेना को हरियाणा में घुसने से रोकने के लिए सड़कों को पूरी तरह बंद कर रखा है. इसे देखते अब सरकार ने हेलिकॉप्‍टर से सेना भेजने का निर्णय लिया है.
अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने रोहतक और झज्‍जर और सोनीपत में गुरुवार आधी रात से ही मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं.
गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जाटों ने शुक्रवार को अचानक हिंसक रूप ले लिया और प्रदेश के वित्‍तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु, और डीजीपी के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से किसी ने बीएफएफ के जवान को भी गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने भी जाट प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 10 लोग घायल हो गए.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यशपाल सिंघल ने शुक्रवार शाम मीडिया से यहां कहा कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, भिवानी व हिसार जिलों में सेना बुलाई गई है.
डीजीपी ने कहा कि जाट समुदाय की एक नेतृत्व विहीन भीड़ रोहतक की तरफ बढ़ रही है और हिंसा का सहारा ले रही है. रोहतक में प्रदर्शनकारियों में से किसी ने देशी कट्टे से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों पर गोलीबारी भी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इसके बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
डीजीपी ने बताया कि भीड़ ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के गेट के पास हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी पर भी हमला किया. डीजीपी ने कहा कि अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को एक नजदीकी एग्रो-मॉल में बंदी बना लिया था और उन्‍हें छुड़ाने के लिए और सुरक्षाबलों को भेजना पड़ा.
राजकुमार सैनी की कोठी में धावा बोला
जाट आरक्षण को लेकर लामबंद जाटों ने कैथल में सांसद राजकुमार सैनी की कोठी में धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने सैनी की कोठी के शीशे तोड़ दिए. साथ ही घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और उनमें भी जमकर तोड़फोड़ की. डंडों और रॉडों से लैस प्रदर्शनकारियों ने पूरे हुड्डा सेक्टर में जकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्थिति को संभाला.
स्काईटैक मॉल में भी आग लगाई
रोहतक में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान गोली से घायल हुए बीएसएफ के एक जवान को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इसके बाद उसे उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर कर दिया गया. बीएसएफ के सहायक कमांडेंट की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, देर रात आंदोलन के दौरान एक युवक की हत्या भी कर दी गई. उग्र हुए असामाजिक तत्वों ने स्काईटैक मॉल में भी आग लगा दी. इसके अलावा जाट कॉलेज के नजदीक कपड़ों की दुकान भी आग के हवाले कर दी गई.
प्रदर्शनकारी बीते सात दिनों से रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी, जींद, हिसार व कुछ अन्य जिलों में सड़कों, राजमार्गों व रेलमार्गों को अवरुद्ध कर रखा है, जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जाटों के बढ़ते आंदोलन के मद्देनजर शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने आरक्षण मुद्दे और जाटों के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने व मार्गों से अवरोध हटाने का आग्रह किया गया था. सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था सरकार राज्य में जाटों के आरक्षण के पक्ष में है और इसके लिए तरीका तलाश रही है.
खट्टर ने कहा कि सरकार आरक्षण पर एक मसौदा विधेयक तैयार करेगी और इस संबंध में सुझाव मांगा. खट्टर ने कहा कि इस मांग पर सरकार का रुख सकारात्मक है.
Next Story
Share it