कोयंबटूर में बोले पीएम मोदी, स्वस्थ श्रमिक ही समृद्ध राष्ट्र के आधार
कोयंबटूर। इएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध श्रमिक ही समृद्ध राष्ट्र के आधार हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। पीएम ने कहा कि इएसआइ अस्पताल को मॉडल अस्पताल के तौर पर पेश करना होगा। ताकि इस अस्पताल का फायदा कर्मचारियोें समेत उनके परिवारों को मिल सके।
आयुर्वेद फेस्टिवल में बोले पीएम, केरल पारंपरिक आयुर्वेद का गढ़
सरकार श्रम कानूनों में व्यापक बदलाव की तैयारी कर रही है। मौजूदा 44 कानूनों की जगह चार लेबर कोड बनाए जाने पर विचार चल रहा है। सरकार ने 1 सितंबर 2014 से इपीएफओ द्वारा दी जाने वाली पेंशन को न्यूनतम 1000 रुपए करने का फैसला किया है। इपीएफ के लिए वेज सीलिंग को 6500 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा बोनस एक्ट में परिवर्तन किया गया है, ताकि लाभार्थी न्यूनतम 21000 हजार का अंशदान कर सकें और उन्हें न्यूनतम 7000 रुपए की धनराशि मिल सके।
पीएम ने कहा कि इएसआई की संकल्पना गांधी जी के सिद्धांतों पर आधारित है। जितनी जिसकी क्षमता हो वो अपने स्तर पर अपना अंशदान करे और समाज की बेहतरी में अपना योगदान दे। 1952 में महज कानपुर और दिल्ली दो केंद्रों की शुरुआत करने वाले इस संगठन का फैलाव पूरे देश में हो चुका है। इस समय इएसआई के पूरे देश में करीब 830 केंद्र चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने देगी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के चार मेडिकल कॉलेजों कोयंबटूर, मदुरै, तिरुनेवेली और कन्याकुमारी को अपग्रेड करने की मंजूरी दी है।
आयुर्वेद फेस्टिवल में बोले पीएम, केरल पारंपरिक आयुर्वेद का गढ़
सरकार श्रम कानूनों में व्यापक बदलाव की तैयारी कर रही है। मौजूदा 44 कानूनों की जगह चार लेबर कोड बनाए जाने पर विचार चल रहा है। सरकार ने 1 सितंबर 2014 से इपीएफओ द्वारा दी जाने वाली पेंशन को न्यूनतम 1000 रुपए करने का फैसला किया है। इपीएफ के लिए वेज सीलिंग को 6500 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा बोनस एक्ट में परिवर्तन किया गया है, ताकि लाभार्थी न्यूनतम 21000 हजार का अंशदान कर सकें और उन्हें न्यूनतम 7000 रुपए की धनराशि मिल सके।
पीएम ने कहा कि इएसआई की संकल्पना गांधी जी के सिद्धांतों पर आधारित है। जितनी जिसकी क्षमता हो वो अपने स्तर पर अपना अंशदान करे और समाज की बेहतरी में अपना योगदान दे। 1952 में महज कानपुर और दिल्ली दो केंद्रों की शुरुआत करने वाले इस संगठन का फैलाव पूरे देश में हो चुका है। इस समय इएसआई के पूरे देश में करीब 830 केंद्र चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने देगी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के चार मेडिकल कॉलेजों कोयंबटूर, मदुरै, तिरुनेवेली और कन्याकुमारी को अपग्रेड करने की मंजूरी दी है।
Next Story




