Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था: स्वामी

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर सम्मेलन शुरू करते हुए स्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी कार्य बलपूर्वक या कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में स्वामी ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी है और जब तक इसका निर्माण नहीं होता है तब तक हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कोई कार्य बलपूर्वक और कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा। हमें पूरा विश्वास है कि अदालत में हम जीतेंगे।’ उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था। स्वामी ने कांग्रेस से अपील की कि वे इसके समर्थन में आगे आएं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘राजीव गांधी ने निजी तौर पर उनसे कहा था कि राम मंदिर का निर्माण होगा और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसमें मदद करेंगे और पार्टी के विरोध के बावजूद उन्होंने जो पहली मदद की, वह टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू करने का था।’

स्वामी ने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि वे आधारशिला रखने की भी अनुमति देंगे। 1989 में अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि देश में राम राज्य आना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस आगे आयेगी और समर्थन करेगी क्योंकि यह केवल हमारी मांग नहीं बल्कि देश की मांग है।’ स्वामी ने इस सप्ताह कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जायेगा और यह मुस्लिम समुदाय के सहयोग से होगा।

भाजपा नेता ने दावा किया था, ‘हमारे देश में 40 हजार से अधिक मंदिर ध्वस्त किये गए हैं, हमने कभी यह नहीं कहा कि इनका पुननिर्माण किया जाना चाहिए लेकिन हम इनमें से तीन.. राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा में कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ पर समझौता नहीं कर सकते। अगर राम मंदिर बनता है तब दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।’
Next Story
Share it