Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

पठानकोट हमला: प्रधानमंत्री मोदी के फोन के बाद पाकिस्तान में खलबली , 9 बड़ी बातें

पठानकोट के एअरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हुई बातचीत का असर देखा जा रहा है. पाकिस्तान में इस मुद्दे को लेकर दूसरी उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है.

जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की लाहौर यात्रा के बाद हुए इस हमले से पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि

दोनों देशों के बीच शांति वार्ता को आतंकी पटरी से उतारना चाहते हैं.

हमले के बाद से पाकिस्तान में 9 बड़ी चीजें

1-आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दोबारा उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ, वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जुनेजा, इंटेलीजेंस के अधिकारी और सैन्य अभियानों के महानिदेशक ने हिस्सा लिया.

2-कल की हुई बैठक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत की ओर से पठानकोट में हमले के दिए गए सबूतों पर जांच करने के आदेश दिए हैं. सबूतों में कहा गया सभी मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे.

3-सभी सबूत पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अफताब सुल्तान को सौंप दिए गए हैं.

4-आज की बैठक में नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ है और क्षेत्र से आतंक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

5-पाकिस्तान की मीडिया की ओर से आ रही खबरों के मुताबिक बैठक में विश्वास जताया गया है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के जिस सद्भभावना का संचार हुआ उसको देखते हुए भारत के साथ 'दीर्घकालिक', 'अर्थपूर्ण' और व्यापक बातचीत जारी रहेगी.

6-भारत ने साफ संकेत दिया है कि अगले हफ्ते दोनों देशों के विदेश सचिवों की हो रही बैठक तभी हो सकेगी जब दिए गए सबूतों के आधार पर पाकिस्तान पठानकोट हमले पर तुरंत और निर्णायक कार्रवाई करता है.

7-भारत की ओर से जो सबूत पाकिस्तान को सबूत दिए गए हैं उनमें फोन कॉल की डिटेल, पाकिस्तान में बने हथियार और उपकरण हैं.

8-प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ को फोन कर सख्त लहजे में कहा है कि भारत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है.

9-ये हमला पठानकोट के उस एअरबेस में हुआ था जहां भारत के लड़ाकू विमानों का बेड़ा है.
Next Story
Share it