Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

आइएनएस कदमत नौसेना में शामिल

विशाखापत्तनम । दुश्मन की पनडुब्बियों को मार गिराने की क्षमता से लैस स्वदेशी तकनीक निर्मित आइएनएस कदमत को गुरुवार को नौसेना में शामिल कर लिया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने आइएनएस कदमत राष्ट्र को समर्पित किया। यह जंगी जहाज डीआरडीओ द्वारा विकसित 3डी एयर/सरफेस सर्विलांस रडार से लैस होगा, जो सैकड़ों किलोमीटर दूर हवा और गहरे पानी में देश की ओर बढ़ रहे दुश्मन के लक्ष्य को पकड़ सकेगा।

इतना ही नहीं यह युद्धपोत पनडुब्बी रोधी हेलीकॉप्टर, टारपीडो और एंटी सबमेरिन रॉकेट जैसे मारक हथियारों से भी लैस होगा। धवन के अनुसार, 'इस जंगी जहाज में जल्द ही सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी तैनात की जाएंगी ताकि ये दुश्मनों की मिसाइल को नष्ट कर सकें। युद्धपोत पर कमांडिंग अफसर समेत तेरह अधिकारी और 180 जवान मौजूद रहेंगे।

आइएनएस कदमत राष्ट्र को समर्पित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने कहा कि भविष्य में भारतीय नेवी हर तरह की जंगी जहाज बनाएगी। इस मामले में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि इस जंगी जहाज का निर्माण 90 फीसद स्वदेशी तकनीक के आधार पर किया गया है। इसका डिजाइन नौसेना ने तैयार किया है जबकि कोलकाता स्थित गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने इसे तैयार किया है। एडमिरल धवन के अनुसार आइएनएस कदमत के कारण नौसेना की पनडुब्बी मारक क्षमता और धारदार हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि आइएनएस कदमत को 4-8 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आइएफआर) के दौरान भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस रिव्यू में 52 देशों के जंगी जहाज शामिल हो रहे हैं। आइएफआर में 34 देशों के नौसेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
Next Story
Share it