Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

नितिन गडकरी ने पाकिस्‍तान को चेताया- भारत में आतंकी भेजना बंद करो, वरना देंगे करारा जवाब

हैदराबाद : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की दोस्ती की पहल को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए।

गडकरी ने यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पठानकोट आतंकी हमले के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ ‘परोक्ष’ युद्ध छेड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपको कल की घटना पता है। आतंकवादी भारत में लगातार आ रहे हैं। पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि वह खुले युद्ध में हमें हरा नहीं सकता। पाकिस्तान निर्दोष लोगों की हत्या करके तथा आतंकवादियों की मदद से मुस्लिमों के खिलाफ हिन्दुओं को लड़ाकर भारत को उकसाकर युद्ध के कगार पर लाना चाहता है। वे परोक्ष युद्ध कर रहे हैं।



गडकरी ने कहा कि हम पाकिस्तान से दोस्ती बनाना चाहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं। अगर पाकिस्तान आतंक की मदद से भारत में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
Next Story
Share it